श्री दुर्गा जी पटवा जाति सुधार समिति के सौजन्य से मानपुर पटवा टोली में एकदिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन
गया । मानपुर पटवा टोली में रविवार को नि:शुल्क एक दिवसीय चिकित्सा शिविर विनीत श्री दुर्गा जी पटवा जाति सुधार समिति के सौजन्य से पटवा बुनकर आरोग्य ट्रस्ट मानपुर पटवा टोली विकास भवन दुर्गा स्थान में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। वरदान हॉस्पिटल एण्ड मेंटालिटी सेंटर गया के मशहूर डॉ. श्रीमती मेघा सिंह प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ ने मानपुर के अन्य जगह से आए हुए महिलाओं को बहुत ही बारीकी से इलाज किया गया एवं नि:शुल्क दवाई दिया गया लगभग 80 महिलाओं को इलाज किया गया इस कार्यक्रम में शामिल अमरनाथ, अध्यक्ष पटवा बुनकर आरोग्य ट्रस्ट सूरज पटवा, कारु लाल बिजलि मिस्त्री, दुखन पटवा, अंकित राज, चूड़ामणि प्रसाद विश्वनाथ प्रसाद एवं अन्य लोंग उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
admin@admin.com
