राजधानी के काँके में अपराधियों ने एक व्यक्ति को मारी गोली

घायल युवक चंदवे का रहने वाला है. घायल राजेश को रिम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. 

राजधानी के काँके में अपराधियों ने एक व्यक्ति को मारी गोली

राजधानी में फिर अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. राजधानी के अत्यधिक व्यस्ततम इलाक़ा कांके रोड स्थित चांदनी चौक में राजेश मुंडा नामक व्यक्ति को गोली मारी गई है. जानकारी के अनुसार घायल युवक चंदवे का रहने वाला है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा राजेश मुंडा को गंभीर अवस्था में रिम्स ले जाया गया है. जहां राजेश की हालत गंभीर बनी हुई है.

पुलिस घटनास्थल पर पहुँचकर मामले की जाँच कर रही है. अभी तक गोलीबारी के कारणों का पता नहीं चल पाया है. काँके थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद लोग दहशत में हैं.