ऑपरेशन सिंदूर पर निकाली गई जागरूकता रैली, कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पंकज कुमार ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पंकज कुमार ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

गया। एपी कॉलोनी स्थित एक निजी स्कूल के द्वारा ऑपरेशन सिंदूर पर जागरूकता रैली निकाली गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि 6 बिहार बटालियन एनसीसी के कमांडिंग आफिसर कर्नल पंकज कुमार(कीर्ति चक्र) ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर स्कूल के विधार्थियों ने कहा कि हमें गर्व है कि हमारी थल, जल व वायु सेना के बहादुर सैनिकों ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूत कर सुरक्षित वापसी की है।उन्होंने कहा कि भारत की ओर बुरी नजर से देखने वालों को हमेशा ही भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है।वहीं मौके पर स्कूल के प्रबंधक ने कमांडिंग ऑफिसर पंकज कुमार, सूबेदार मेजर विक्रम सिंह सहित पीआई स्टाफ को अंग वस्त्र व बुकें देकर सम्मानित किया। विद्यालय परिसर में विधार्थियों और शिक्षकों ने भारत माता की जय के नारे लगाए।