भारत-पाक तनाव के बीच:गया जिला प्रशासन ने की नागरिक सुरक्षा तैयारियों की व्यापक समीक्षा बैठक
गया जिला प्रशासन ने की नागरिक सुरक्षा तैयारियों की व्यापक समीक्षा बैठक

गया । भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए शनिवार को गया के समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी डॉक्टर त्याग राजन एसएम की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा तैयारियों की व्यापक समीक्षा बैठक की।बैठक में जिला पदाधिकारी डॉ त्याग राजन एसएम ने कहा कि नागरिक सुरक्षा को बेहतर बनाना है,इसके लिए नगर सुरक्षा की एजेंसी, यानी नागरिक सुरक्षा की एजेंसी,राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी),स्काउट एंड गाइड सहित अन्य सुरक्षा एजेंसी को तैयार करना है ताकि आपात स्थिति से निपटने में आंतरिक व्यवस्था में लगाया जा सके। नागरिक सुरक्षा को लेकर जिले के संवेदनशील क्षेत्र जैसे रेलवे, एयरपोर्ट,जल का भंडार,गंगा परियोजना,स्टेशन,बैंक ऐसे तमाम क्षेत्रों में लगाया जाएगा।आंतरिक सुरक्षा और व्यवस्था निरंतर चलता रहे।अधिकारियों ने कहा कि नगर सुरक्षा के साथ-साथ आम लोगों को भी आपात स्थिति के लिए जागरूक करना है विशेष कर सोशल मीडिया पर आपात स्थिति के दौरान विशेष निगरानी रखना है की अगर कोई व्यक्ति सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर तनावपूर्ण बातों को पोस्ट करता है वैसे लोगों पर प्रशासन तत्काल कार्रवाई करेगी।बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार,6 बिहार बटालियन एनसीसी कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पंकज कुमार(कीर्ति चक्र)27 बिहार बटालियन के एडम ऑफिसर कर्नल रोहित शर्मा, 47 बटालियन सीआरपीएफ डिप्टी कमांडेंट उत्तम कुमार, सशस्त्र सीमा बल के अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी शामिल थे।