44वीं वाहिनी एसएसबी मुख्यालय में गणेश चतुर्थी पर दस दिवसीय भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ

44वीं वाहिनी एसएसबी मुख्यालय में गणेश चतुर्थी पर दस दिवसीय भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ

44वीं वाहिनी एसएसबी मुख्यालय में गणेश चतुर्थी पर दस दिवसीय भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ

44वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) मुख्यालय में गणेश चतुर्थी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और धार्मिक आस्था के साथ मनाया गया।दस दिवसीय इस आयोजन की शुरुआत भगवान श्री गणेश की प्रतिमा की स्थापना से हुई। विधिवत पूजा-अर्चना के बाद वातावरण भक्तिमय बन गया। पूरे परिसर में ढोल-नगाड़ों की थाप पर जवानों और अधिकारियों ने नृत्य-गान कर उत्सव का उल्लास बढ़ाया।
कार्यक्रम में 44वीं वाहिनी के कमांडेंट बलवंत सिंह नेगी, द्वितीय कमान अधिकारी गोविंद कुमार ठाकुर,डिप्टी कमांडेंट ज्ञानेंद्र कुमार उनकी पत्नी कुमारी श्रीजा रागिनी सहित मुख्यालय के अन्य अधिकारी एवं जवान शामिल हुए।सभी ने मिलकर भजन-कीर्तन और आरती में भाग लिया, जिससे पूरा पंडाल भक्तिमय वातावरण से गूंज उठा।
पूजा के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया, जिसे सभी ने बड़े श्रद्धाभाव से ग्रहण किया। इस अवसर पर एसएसबी परिवार ने गणपति बप्पा से सुख, समृद्धि और विघ्नहर्ता बनने की कामना की। गणेश चतुर्थी का यह सामूहिक आयोजन केवल धार्मिक आस्था तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इससे आपसी भाईचारे, सौहार्द और एकता का संदेश भी प्रसारित हुआ।
ऐसे आयोजन न केवल आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करते हैं बल्कि बल परिवार के बीच आपसी जुड़ाव और सहयोग की भावना को भी प्रबल करते हैं। गणेश चतुर्थी का यह उत्सव एसएसबी 44वीं वाहिनी के लिए सांस्कृतिक और धार्मिक समर्पण का जीवंत उदाहरण बन गया।