बीजेपी ने पीएम मोदी की मां के अपमान को बनाया बड़ा मुद्दा, बिहार भर में शुरू किया विरोध अभियान
बीजेपी ने पीएम मोदी की मां पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ बिहार में बड़ा विरोध अभियान शुरू किया है। यह टिप्पणी विपक्ष की 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान हुई थी। बीजेपी ने इसे राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की मौजूदगी में हुआ अपमान बताया है। एफआईआर दर्ज कर आरोपी गिरफ्तार किया गया है। पार्टी इस मुद्दे को चुनाव से पहले जनता के बीच प्रमुख रूप से उठा रही है।

PATNA : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पूरे बिहार में व्यापक विरोध अभियान की शुरुआत कर दी है। राजधानी पटना समेत राज्य के कई जिलों में बड़े-बड़े पोस्टरों के माध्यम से पार्टी ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए विपक्षी नेताओं राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को सीधे तौर पर निशाने पर लिया है।
यह विवाद 27 अगस्त को उस समय खड़ा हुआ, जब विपक्षी दलों की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का काफिला सहरसा जिले के सिमरी थाना क्षेत्र स्थित बिठौली चौक से गुजर रहा था। वहां एक होटल के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया। घटना के तुरंत बाद बीजेपी जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण मन्न ने सिमरी थाने में एफआईआर दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने 22 वर्षीय मोहम्मद रिजवी को गिरफ्तार कर लिया है।
बीजेपी ने इस मुद्दे को लेकर पूरे राज्य में अभियान छेड़ दिया है। विरोध प्रदर्शन के तहत लगाए गए पोस्टरों में महिलाओं के सशक्तिकरण से जुड़े एनडीए सरकार के कार्यों को प्रमुखता से दर्शाया गया है। उज्ज्वला योजना, पेंशन स्कीम और पुलिस बल में महिलाओं की भागीदारी जैसे मुद्दों को उभारते हुए पार्टी ने विपक्ष पर महिलाओं के अपमान का आरोप लगाया है।
बीजेपी का कहना है कि यह केवल राजनीतिक मतभेद नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री की मां का अपमान करने वाली सोच के खिलाफ एक जनआंदोलन है। पार्टी इस अभियान को आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों से पहले एक अहम राजनीतिक हथियार के रूप में देख रही है।
जानकारी के मुताबिक बीजेपी आने वाले दिनों में इस अभियान को गांव-गांव तक पहुंचाने की रणनीति पर काम कर रही है ताकि आम जनता के बीच यह संदेश दिया जा सके कि विपक्षी गठबंधन न सिर्फ प्रधानमंत्री का नहीं बल्कि देश की महिलाओं का भी अपमान कर रहा है।