1971 के युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को जबरदस्त शिकस्त दिया - विजय केसरी
'विजय दिवस' पर संगम ने देश भक्ति गीतों शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की
'विजय दिवस' स्वर्ण जयंती पार्क में सागर भक्ति संगम के तत्वाधान में आयोजित एक कार्यक्रम में सदस्यों ने देशभक्ति गीत गाकर इस युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय केसरी एवं संचालन ब्रजनंदन प्रसाद ने किया।
इस अवसर पर विजय केसरी ने कहा कि 1971 के युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को जबरदस्त शिकस्त दिया था। जिसकी गूंज आज भी पाकिस्तानियों के दिलों में बरकरार है। देश की आजादी के बाद से पाकिस्तान, भारत के विरुद्ध युद्ध, आतंक और षड्यंत्र रचता चला आ रहा है। ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान की कमर तोड़ कर रख दी है। अपने वीर सैनिकों पर भारत को सदा गर्व रहेगा।
शिक्षाविद के.सी. मेहरोत्रा ने कहा कि 1971 में पाकिस्तान ने भारत के विरुद्ध युद्ध की शुरुआत हुई थी। यह युद्ध तेरह दिनों तक चला था । इस युद्ध के बाद पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सशस्त्र बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। यह भारत की बड़ी सैन्य और कूटनीतिक जीत थी।
शिक्षाविद बृजनंदन प्रसाद ने कहा कि इस युद्ध ने पाकिस्तान को दो भागों में विभक्त कर दिया था। भारत के लिए यह युद्ध जमीनी और कूटनीतिक स्तर पर भी बड़ी जीत दर्ज हुई थी। भारत की इस जीत का परिणाम यह रहा कि पाकिस्तान के दो टुकड़े कर बांग्लादेश एक नए देश के रूप में विश्व मानचित्र पर स्थापित हुआ।
इन वक्ताओं के अलावा सतीश होर्रा, संजय खत्री, गोपी कृष्ण सहाय, उषा सहाय, डॉ. वीणा अखौरी, अखिलेश सिंह, अजीत प्रसाद, मिथुन राणा, शंभू शरण सिन्हा, अशोक प्रसाद, सुरेश मिस्त्री, सुरेंद्र गुप्ता पप्पू आदि ने भी अपने-अपने विचार रखें । धन्यवाद ज्ञापन संजय खत्री ने किया।
