एटीसी कैंप में एनसीसी कैडेटों को दी गई सेना भर्ती की जानकारी

एटीसी कैंप में एनसीसी कैडेटों को दी गई सेना भर्ती की जानकारी, कैंप कमांडेंट कर्नल पंकज ने कैडेटों का किया हौसला अफजाई

एटीसी कैंप में एनसीसी कैडेटों को दी गई सेना भर्ती की जानकारी

गया। पटना गया मेंन रोड स्थित जीडी गोयनका स्कूल में 6 बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा आयोजित एटीसी फर्स्ट कैंप में सेना भर्ती कार्यालय (एआरओ), गया से आए सेना भर्ती के अधिकारी ने एनसीसी कैडेटों को सेना में कैरियर कैसे बनाएं और सेना में ऑफिसर की विभिन्न एंट्री के बारे में विस्तार से बताया। एआरओ टीम का नेतृत्व कर रहे मेजर अविनाश गिरी ने अग्निवीर योजना को विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि "सी" सर्टिफिकेट पास एनसीसी कैडेट्स को भर्ती परीक्षा में अलग से 20 अंक तथा बी सर्टिफिकेट पास एनसीसी कैडेट्स को भर्ती परीक्षा में 15 अतिरिक्त अंक मिलते हैं। अगर वही एनसीसी कैडेट सी सर्टिफिकेट पास आईटीआई के 2 वर्ष का कोर्स किया है तो उसको भर्ती परीक्षा में अतिरिक्त 30 अंक तथा 1 वर्षीय आईटीआई कोर्स पास परीक्षार्थी को अतिरिक्त 20 अंक प्रदान किए जाते हैं।मेजर ने बताया कि अगर कोई एनसीसी कैडेट्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने के उपरांत अग्निवीर टेक्निकल भर्ती में शामिल होता है तो सी सर्टिफिकेट पास एनसीसी कैडेट को अतिरिक्त 50 अंक भर्ती परीक्षा में मिलते हैं। अत: तकनीकी कोर्स किए हुए एनसीसी कैडेट्स को भर्ती में दूसरे अभ्यर्थियों के मुकाबले बहुत आसानी से सेना में भर्ती होने का मौका मिलता है। ऑफिसर्स एंट्री में सी सर्टिफिकेट होल्डर कैडेट्स को परीक्षा न देकर सीधे एसएसबी के लिए क्वालीफाई कर जाते हैं और और सेना में अफसर बन सकते हैं।इस दौरान कैंप कमांडेंट पंकज कुमार (कीर्ति चक्र) ने कैडेटों का हौसला अफजाई किया।इस मौके पर एडम ऑफिसर कर्नल विशाल शर्मा,सुबेदार मेजर विक्रम सिंह, सुबेदार संजय शर्मा, अरविंद शर्मा सहित अन्य मौजूद थे।