पटना महानगर वीरांगना की अध्यक्ष बनी किरण सिंह, विनिता महासचिव और प्रीति वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत

पटना महानगर वीरांगना की अध्यक्ष बनी किरण सिंह, विनिता महासचिव और प्रीति वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत

पटना:  अंतर्राष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना फाउंडेशन (महासभा) की बिहार प्रदेश इकाई द्वारा खगौल निवासी किरण सिंह को पटना महानगर वीरांगना का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। कंकड़बाग निवासी विनिता सिंह को पटना महानगर वीरांगना का महासचिव और बहादुरपुर निवासी प्रीति सिंह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
बोरिंग रोड, पटना में आयोजित  कोर ग्रुप की बैठक में वीरांगना की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रो डाॅ.प्रीति काश्यप, बिहार प्रदेश वीरांगना की अध्यक्ष वाणी सिंह, वरीय संरक्षक गीता सिंह और पूनम प्रभात ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया और संगठन विस्तार के लिए शुभकामनाएं दी।वहीं,संगठन के संस्थापक सह मुख्य संरक्षक डाॅ. एमएस सिंह मानस ने दूरभाष पर नवनियुक्त तीनों पदाधिकारियों को बधाई दी।