भारतीय संगीत की सुरमयी छाया में सरला बिरला पब्लिक स्कूल
भारत के प्रमुख तबला वादक बिस्वजीत पाल ने सितार पर विभिन्न रागों की सुंदर धुनें प्रस्तुत कीं, जिनमें तबले की मोहक संगत भी शामिल थी।

सरला बिरला पब्लिक स्कूल, रांची में 25 अप्रैल 2025 को स्पिकमैके के सहयोग से संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था छात्रों में भारतीय शास्त्रीय संगीत और संस्कृति के प्रति प्रेम और समझ को बढ़ावा देना। इस कार्यक्रम में सुप्रतीक सेन गुप्ता ने प्रस्तुति दी, जो एक प्रसिद्ध सितार वादक हैं, जिन्होंने कई पुरस्कार जीते हैं और वे पद्म भूषण पंडित बुद्धदेव दास गुप्ता और पार्थ प्रतिम चटर्जी के शिष्य हैं। उनके साथ बनारस घराने के भारत के प्रमुख तबला वादक बिस्वजीत पाल भी थे। उन्होंने सितार पर विभिन्न रागों की सुंदर धुनें प्रस्तुत कीं, जिनमें तबले की मोहक संगत भी शामिल थी। उनकी प्रस्तुति ने छात्रों और शिक्षकों को पूरी तरह से मंत्रमुग्ध कर दिया। यह आयोजन छात्रों के लिए एक अनमोल अवसर साबित हुआ, जहाँ उन्होंने न सिर्फ भारतीय शास्त्रीय संगीत के स्वरूप को करीब से जाना, बल्कि हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से भी रूबरू हुए।
विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती परमजीत कौर ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम न सिर्फ छात्रों को हमारी संस्कृति और परंपराओं से जोड़ते हैं, बल्कि उन्हें अपनी जड़ों से जुड़े रहने की भावना भी देते हैं।