जीबीएम काॅलेज की छात्रा अंजली कुमारी राज्य स्तरीय रेड रन प्रतियोगिता में लेंगी भाग
जीबीएम काॅलेज की छात्रा अंजली कुमारी राज्य स्तरीय रेड रन प्रतियोगिता में लेंगी भाग

गया जी। गौतम बु़द्व महिला काॅलेज की छात्रा अंजली कुमारी ने बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना एवं एनएसीओ, भारत सरकार की पहल पर आयोजित जिला स्तरीय रेड रन प्रतियोगिता (महिला वर्ग) में तृतीय स्थान प्राप्त करके कॉलेज का नाम रौशन किया है। वहीं छात्रा वर्षा कुमारी को पाँचवा स्थान प्राप्त हुआ। सुश्री अंजली राज्य स्तरीय रेड रिबन प्रतियोगिता में भी भाग ले सकेंगी। कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य प्रो. डाॅ सहदेब बाउरी, रेड रिबन क्लब की नोडल पदाधिकारी डॉ प्रियंका कुमारी, नैक समन्वयक डॉ शगुफ्ता अंसारी, पीआरओ डाॅ रश्मि प्रियदर्शनी, एनसीसी सीटीओ डाॅ नगमा शादाब, खेलकूद प्रभारी डाॅ पूजा राॅय एवं परीक्षा प्रभारी डाॅ प्यारे मंाझी, डॉ कृति सिंह आनंद, डॉ विजेता लाल, डॉ फातिमा सहित समस्त महाविद्यालय परिवार ने अंजली एवं वर्षा को हार्दिक शुभकामनाएं दीं, और राज्य स्तर पर आयोजित रेड रिबन दौड़ प्रतियोगिता में भी बेहतर प्रदर्शन हेतु आशा जतायी।
कॉलेज की पीआरओ डॉ रश्मि ने बताया कि कॉलेज की छात्रा अंजली, वर्षा, वैष्णवी, एवं दामिनी ने एनएसएस पदाधिकारी डॉ प्रियंका कुमारी के संरक्षण में गया कॉलेज के खेल परिसर में आयोजित पाँच किलोमीटर की जिला स्तरीय रेड रन प्रतियोगिता में भाग लिया। सभी प्रतिभागियों एवं चयनित विजेताओं को बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना के ऐडिशनल प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. एन. के. गुप्ता की ओर से प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिया गया। साथ ही, प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित उपयोगी पुस्तकें भी दी गयीं। जिला स्तरीय रेड रिबन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर चयनित प्रतिभागियों को ही राज्य स्तरीय रेड रन प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर दिया जाता है। इसी आधार पर जीबीएम कॉलेज की सुश्री अंजली भी पटना में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय रेड रन प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगी।