अमेजॉन से मंगवाया मोबाइल, डब्बा खोला तो निकला साबुन

रांची। यदि आप डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन आर्डर कर ख्यातिप्राप्त कंपनियों से कोई सामान मंगवा रहे हैं, तो सतर्क रहें। कई बार ऑनलाइन आर्डर करने पर ग्राहकों को आर्डर किए गए सामान के बदले अन्य सस्ते सामग्री डब्बे के अंदर से प्राप्त होने की खबरें मिल रही है।
ताजा वाकया राजधानी रांची के चर्च रोड स्थित अहले हदीस मस्जिद के समीप निवासी एस जसीम रिजवी से जुड़ा है। श्री रिजवी ने 2 मई को अमेजॉन पर सैमसंग मोबाइल मंगवाने के लिए ऑर्डर बुक किया था। जिसकी कीमत लगभग 22 हजार रुपए है। ऑनलाइन साइट पर डिलीवरी डेट शनिवार 15 मई अंकित था। निर्धारित समय पर डिलीवरी ब्वाॅय उनके आवास पर उक्त मोबाइल का डब्बा (पैकेट बंद) लेकर उन्हें डिलीवर किया। उन्होंने डिलीवरी ब्वॉय के सामने ही डब्बे को खोला तो उसमें से एक पीस लक्स साबुन निकला। यह देख जसीम रिजवी अचंभित हो गए और डिलीवरी ब्वॉय के सामने ही इस संबंध में ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज कराई।