जातीय जनगणना से खुलेगा सामाजिक न्याय का रास्ता, नीतीश कुमार की सोच को बताया गया निर्णायक:-प्रकाश पटवा

जातीय जनगणना से खुलेगा सामाजिक न्याय का रास्ता, नीतीश कुमार की सोच को बताया गया निर्णायक

जातीय जनगणना से खुलेगा सामाजिक न्याय का रास्ता, नीतीश कुमार की सोच को बताया गया निर्णायक:-प्रकाश पटवा

गया । जदयू व्यवसाय एवं उद्योग प्रकोष्ठ, गया के अध्यक्ष प्रकाश राम पटवा ने कहा है कि जातीय जनगणना देश के लिए एक ऐतिहासिक और आवश्यक कदम है, जो वास्तविक सामाजिक-सांख्यिकीय आंकड़ों को सामने लाएगा। उन्होंने कहा कि इससे नीतियों का निर्माण, योजनाओं का लक्ष्य निर्धारण और संसाधनों का न्यायपूर्ण वितरण तथ्यात्मक आधार पर किया जा सकेगा।आगे प्रकाश पटवा ने कहा, "यह पहल वंचित और कमजोर वर्गों की पहचान को सशक्त बनाएगी तथा ‘न्याय के साथ विकास’ और ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ जैसे सिद्धांतों को मजबूती प्रदान करेगी।" जनता दल (यूनाइटेड) लंबे समय से जातीय जनगणना की मांग करता रहा है और आज जब यह निर्णय राष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार किया गया है, तो यह सामाजिक संतुलन और समावेशी आर्थिक नीतियों की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। श्री पटवा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दूरदर्शिता की सराहना करते हुए कहा कि बिहार ने इस पहल की शुरुआत की, जिसे अब पूरे देश में मान्यता मिल रही है। "अब समय आ गया है जब नीतियों का आधार केवल अनुमान नहीं, बल्कि ठोस आंकड़े होंगे ।