बजट में आम जनता के हित लिए कुछ भी प्रावधान नहीं : सुबोधकांत सहाय
रांची। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने सोमवार को संसद में केन्द्रीय वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए आम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि बजट में आम जनता के लिए कुछ भी प्रावधान नहीं किया गया है। यह गरीब जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ाने और पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने वाला बजट है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने निम्न व मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए बजट में कुछ खास प्रावधान नहीं रखा है। आम बजट के माध्यम से केंद्र सरकार के चहेते कुछ चुनिंदा पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने की कोशिश की गई है। उन्होंने कहा कि आम जनता के हितों की बजट में अनदेखी की गई है। गरीब जनता के लिए बजट में कुछ भी प्रावधान नहीं किया जाना केंद्र सरकार की मंशा दर्शाता है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार पूंजीपतियों की सरकार है। सिर्फ बड़े कोरपोरेट घरानों और उनके चहेते पूंजीपतियों के हितों के संरक्षण का ही बजट में ध्यान रखा गया है। देश की आम जनता को इस बजट से कोई खास लाभ नहीं मिलने वाला है।
admin@admin.com