जीबीएम कॉलेज में एचसीएल टेकबी कंपनी द्वारा लगाया गया प्लेसमेंट कैंप, पंजीकरण के उपरांत 18 छात्राओं ने कंपनी द्वारा आयोजित प्लेसमेंट पात्रता परीक्षा में भाग लिया

जीबीएम कॉलेज में एचसीएल टेकबी कंपनी द्वारा लगाया गया प्लेसमेंट कैंप, पंजीकरण के उपरांत 18 छात्राओं ने कंपनी द्वारा आयोजित प्लेसमेंट पात्रता परीक्षा में भाग लिया

जीबीएम कॉलेज में एचसीएल टेकबी कंपनी द्वारा लगाया गया प्लेसमेंट कैंप, पंजीकरण के उपरांत 18 छात्राओं ने कंपनी द्वारा आयोजित प्लेसमेंट पात्रता परीक्षा में भाग लिया

गया जी। गौतम बुद्ध महिला कॉलेज के सावित्री महाजन सभागार में प्रधानाचार्या डॉ. सीमा पटेल के संरक्षण में एवं अर्थशास्त्र विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ वीणा कुमारी जायसवाल, डॉ विजेता लाल एवं डॉ फातिमा की देखरेख में भारत की तीसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी "एचसीएल टेकबी" द्वारा छात्राओं के चयन के लिए प्लेसमेंट कैंप लगाया गया। कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में इंटरमीडिएट सत्र 2022–24 एवं 2023–25 की छात्राओं ने भाग लिया। एचसीएल टेकबी टीम के समन्वयक प्रभाकर कुमार ने छात्राओं को कंपनी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। पात्रता परीक्षा के लिए छात्राओं का रजिस्ट्रेशन करवाया गया। उपस्थित 93 छात्राओं में से कुल 18 छात्राओं ने कम्प्यूटर बेस्ड प्लेसमेंट पात्रता परीक्षा में भाग लिया।

कॉलेज की पीआरओ डॉ रश्मि प्रियदर्शनी ने बतलाया कि एचसीएल टेकबी भारत का पहला प्रोग्राम है, जो बारहवीं कक्षा के तुरंत बाद छात्र-छात्राओं को सुनिश्चित नौकरी प्रदान करता है। यह प्रोग्राम युवा छात्र-छात्राओं को प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में वैश्विक करियर के लिए तैयार करता है। प्रधानाचार्या डॉ पटेल की पहल पर कॉलेज में सीबीटी मोड में आयोजित प्लेसमेंट पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर छात्राओं को एचसीएल कंपनी में रोजगार पाने के साथ अध्ययन करने के भी अवसर मिल सकेंगे।