अपने ही घर में ठेकेदार ने ख़ुद को मारी गोली, मामले की जाँच में जुटी पुलिस
रांची के हिंदपीढ़ी में एक शख्स ने खुदकुशी कर ली है. मृतक की पहचान सत्यजीत सरकार के रूप में हुई है. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

रांचीः राजधानी के हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान सत्यजीत सरकार के रूप में हुई है. वो पेशे से ठेकेदार था. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.
जांच में जुटी पुलिस
रांची के हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के इमली चौक के पास रहने वाले सत्यजीत सरकार ने आत्महत्या कर ली. गोली चलने की आवाज सुनने के बाद सरकार के पड़ोसियों ने उनकी पत्नी को फोन किया. पूरे मामले की जानकारी दी. परिजन जब फ्लैट के बाहर पहुंचे तब दरवाजा अंदर से बंद था. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस की टीम जब कालीचरण अपार्टमेंट के बी ब्लॉक के कमरा नंबर 102 के दरवाजे को तोड़कर अंदर पहुंची तो सोफा पर सत्यजीत सरकार का शव मिला. उनकी हाथ में पिस्टल था.
एफएसएल जांच, पिस्टल जब्त