जीबीएम कॉलेज में स्नातक कक्षाओं में नवनामांकित सेमेस्टर वन की छात्राओं के लिए स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम का हुआ आयोजन

जीबीएम कॉलेज में स्नातक कक्षाओं में नवनामांकित सेमेस्टर वन की छात्राओं के लिए स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम का हुआ आयोजन

जीबीएम कॉलेज में स्नातक कक्षाओं में नवनामांकित सेमेस्टर वन की छात्राओं के लिए स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम का हुआ आयोजन

गया जी। गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में कॉलेज के आईक्यूएसी के तत्वावधान में प्रधानाचार्या डॉ. सीमा पटेल के निर्देशन तथा मार्गदर्शन में सत्र 2025 से 2029 के लिए विभिन्न विभागों में स्नातक कक्षाओं में नवनामांकित सेमेस्टर वन की छात्राओं के लिए एक दिवसीय स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम (छात्रा उन्मुखीकरण कार्यक्रम) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या डॉ. सीमा पटेल एवं मंचासीन प्रोफेसरों ने दीप प्रज्ज्वलन करके किया। तत्पश्चात कॉलेज की अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी के निर्देशन में छात्रा अन्या, हर्षिता, निधि एवं तान्या ने महाविद्यालय कुलगीत एवं स्वागत गीत की सुमधुर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का समन्यवन कर रहीं अर्थशास्त्र विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. वीणा कुमारी जायसवाल ने स्टूडेंट इन्डक्शन प्रोग्राम की रूपरेखा एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। 

प्रधानाचार्या की गरिमामय उपस्थिति में कॉलेज के राजनीति विज्ञान, इतिहास, अर्थशास्त्र, वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान, रसायनशास्त्र, भौतिकी, अंग्रेजी, हिन्दी, उर्दू, गृहविज्ञान, दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान विभागों के सभी प्राध्यापक एवं प्राध्यापिकाओं ने छात्राओं को अपना व्यक्तिगत परिचय देते हुए कॉलेज तथा संबंधित विभागों के गौरवशाली अतीत, अवसरों से भरे वर्तमान और आशाओं से भरे भविष्य से परिचित करवाया। इसके साथ ही कॉलेज की कुलानुशासक प्रो अफ्शां सुरैया, पूर्व प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ सहदेब बाउरी, नैक समन्वयक डॉ शगुफ्ता अंसारी, एनसीसी सीटीओ डॉ नगमा शादाब, एनएसएस पदाधिकारी डॉ प्रियंका कुमारी, खेलकूद प्रभारी डॉ पूजा राय, परीक्षा प्रभारी डॉ प्यारे मांझी, नैट्स प्रभारी डॉ विजेता लाल ने छात्राओं को कॉलेज में संचालित इन सभी इकाइयों द्वारा भविष्य को संवारने हेतु मिलने वाले अवसरों से रूबरू करवाया। फैकल्टीज ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से पिछले वर्षों में कॉलेज एवं विभागों की विभिन्न उपलब्धियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए छात्राओं से नियमित रूप से कॉलेज आने का आग्रह किया। शिक्षकेतर कर्मियों में संजू कुमार, मोसन्ना जलाल, राजेश कुमार आदि ने भी अपना परिचय दिया।

कार्यक्रम को संबोधित करती हुई कॉलेज की प्रधानाचार्या ने छात्राओं से आग्रह किया कि वे कॉलेज को एक परिवार की तरह समझें। प्राध्यापक एवं प्राध्यापिकाओं के सानिध्य का लाभ उठायें। कॉलेज में प्राप्त सभी शैक्षणिक तथा सह-शैक्षणिक अवसरों का लाभ उठायें। डॉ. पटेल ने कहा कि शिक्षा वही है, जो हममें सही और गलत की समझ  विकसित करे। उनके बीच स्थित विभेद को समझाए। परीक्षा फॉर्म भरने हेतु कक्षाओं में 75% उपस्थिति को अनिवार्य बताते हुए प्रधानाचार्या ने कदाचार मुक्त परीक्षाओं के आयोजन पर जोर दिया। उन्होंने कॉलेज की विवाहित प्राध्यापिकाओं, शिक्षकेतर कर्मियों एवं छात्राओं के लिए, जिनके छोटे बच्चे हैं, पालना घर की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। शीघ्र ही कैंटीन सुविधा को भी उपलब्ध करवाने की घोषणा की। टीम वर्क को महत्व देते हुए डॉ पटेल ने कॉलेज के सभी शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मियों एवं छात्राओं से कॉलेज की गरिमा को शिखर तक पहुंचाने की यात्रा में कर्मनिष्ठा के साथ जुट जाने की बात कही। छात्राओं से उन्होंने कॉलेज की शोध तथा रचनात्मक पत्रिका गरिमा में कहानियाँ, कविताएँ, आलेख तथा शोध पत्र देने का भी अनुरोध किया, ताकि उनके अंदर अभिव्यक्ति की क्षमता विकसित हो सके। उन्होंने निकट भविष्य में पेरेंट्स-टीचर्स मीट भी करवाने की घोषणा की, ताकि छात्राओं के पेरेंट्स एवं गार्जियन से छात्राओं की कॉलेज में 75℅ उपस्थिति सुनिश्चित करवाने के लिए उचित कदम उठाए जाने की बात की जा सके। 

कार्यक्रम को डॉ पूजा, डॉ अमृता कुमारी घोष, डॉ अनामिका कुमारी, डॉ कृति सिंह आनंद, डॉ सुनीता कुमारी, डॉ आशुतोष कुमार पांडेय, डॉ फरहीन वज़ीरी, डॉ रुखसाना परवीन, डॉ सुरबाला कृष्णा, डॉ अफ्शां नाहिद, डॉ शबाना परवीन हुसैन, डॉ नुद्रतुन निसां, डॉ फातिमा, प्रीति शेखर, डॉ शुचि सिन्हा, डॉ सीता, डॉ प्रमिला कुमारी, डॉ दीपिका, डॉ सपना पांडे ने भी संबोधित किया। धन्यवाद ज्ञापन मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रीति शेखर ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान से हुआ। कॉलेज की पीआरओ डॉ रश्मि प्रियदर्शनी ने बताया कि  छात्रा उन्मुखीकरण कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को शिक्षक एवं शिक्षेकतर कर्मियों से परिचित करवा कर कॉलेज नियमित रूप से आने के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम में डेढ़-दो सौ से अधिक नवनामांकित छात्राओं ने भाग लिया। एनसीसी, एनएसएस, खेलकूद एवं अन्य विभागों में उत्तम प्रदर्शन दे चुकीं पूर्व छात्राओं में तान्या रैना, शिल्पी, अमीषा भारती, अनुराधा, आकृति सिंह आदि ने भी अपने अनुभव साझा किये। छात्राओं से कॉलेज में आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों में बढ़चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया, ताकि वे अपने अंदर निहित प्रतिभाओं व क्षमताओं को निखार सकें। डॉ रश्मि ने बताया कि प्रधानाचार्य डॉ. सीमा पटेल की पहल पर कॉलेज में आगामी दिनों में छात्राओं के हितार्थ विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की सूची भी जारी कर दी गयी है, जिसके लिए संबंधित विभागों के फैकल्टीज एवं छात्राओं ने योजनाएं बनाना भी प्रारंभ कर दिया है।