अवैध शराब बनाने वाली मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़
देवघर : एसपी पीयूष पांडेय के निर्देश पर नगर पुलिस ने छापेमारी कर थाना क्षेत्र के खरबारी महेशमारा मोहल्ले से अवैध शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीएसआई कुमार अभिषेक को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध रूप से शराब को बनाया जा रहा हैं। सूचना मिलते ही पीएसआई गश्ती दल के साथ छापेमारी करने पहुंचे। लेकिन इसकी भनक लगते ही सभी आरोपी अपने घर से फरार हो गया। पुलिस ने 30 लीटर देशी शराब भी बरामद किया हैं। गश्ती दल में एस आई अजय कुमार यादव, एएसआई आशा झा, गृह रक्षक रूपेश मिश्रा सहित अन्य आरक्षी मौजूद थे।
admin@admin.com