.राहत इन्दौरी बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित

डॉ. शिरान अली ने मुकाबला जीता

.राहत इन्दौरी बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित

रांची । माॅर्निंग ग्रुप, रांची के तत्वावधान में सोमवार को बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन चर्च कम्प्लेक्स, रांची में आयोजित हुआ। लीग टूर्नामेंट में अलग-अलग वर्ग के विजेता खिलाड़ियों को पूर्व विधायक जेपी गुप्ता, आरिफ बाबा, मुफ़्ती अब्दुल्लाह, अकिलुर्रह्मान, अब्दुलमानान ने पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया। फाइनल मैच डॉ. शीरान अली और मोहम्मद मीर के बीच खेला गया। जेपी गुप्ता ने कहा कि खेलों के आयोजन से खेल भावना बढ़ती है। इस मौके पर सेन्ट्रल मुहर्रम कमिटी के महासचिव अकिलुर्रह्मान ने अतिथियों का स्वागत किया। अकिलुर्रह्मान ने कहा कि खेलकूद हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। इससे हमें स्फूर्ति प्रदान होती है। प्रतियोगिता का संचालन रेड क्रॉस सोसायटी के सदस्य हाजी हलीमुद्दीन ने किया। प्रतियोगिता में 16 खिलाड़ियों ने भाग लिया। बेस्ट डिसिप्लिन अवार्ड सुशांत देव कुमार को दिया गया। इस अवसर पर नेहाल अहमद, औरंगजेब खान, नफिसुल अबिदीन, आदिल रशीद, ख़ालिक़ नन्हू, आरिफ बाबा, मुस्तक़ीम, मो ऐजाज, मो कमाल, मो. नफीस, मो. हसन, मो. तौहीद, मो. सुफ़यान, अब्दुर्रहमान, कफ़ील, मो. नसीम प्रेस, मीम शाद, नसीम, हाजी माशूक़, हाजी सरवर समेत अन्य मौजूद थे।