27 बिहार बटालियन के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में भारतीय सेना में करियर को लेकर जागरूकता कार्यक्रम
27 बिहार बटालियन के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में भारतीय सेना में करियर को लेकर जागरूकता कार्यक्रम
गयाजी । महेश सिंह यादव कॉलेज परिसर में 27 बिहार बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में आयोजित 16वीं संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के दौरान आर्मी रिक्रूटिंग ऑफिस (ARO)गयाजी द्वारा एक विशेष आउटरीच एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मेजर अविनाश गिरी, रिक्रूटिंग मेडिकल ऑफिसर तथा हवलदार वर्धन सिंह ने कैडेटों को भारतीय सेना में करियर की संभावनाओं,भर्ती प्रक्रिया एवं भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस कार्यक्रम में कुल 282 कैडेट्स ने भाग लिया, जिनमें 187 छात्र एवं 95 छात्राएँ शामिल थीं। बड़ी संख्या में कैडेटों की भागीदारी से यह स्पष्ट हुआ कि युवाओं में भारतीय सेना के प्रति गहरी रुचि और उत्साह है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कैडेटों को सेना में भर्ती की सही और प्रामाणिक जानकारी देकर उन्हें सुनियोजित तरीके से तैयारी के लिए प्रेरित करना था। आउटरीच कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय सेना में भर्ती की संपूर्ण प्रक्रिया पर प्रकाश डाला गया। इसमें सैनिक एवं अधिकारी स्तर की भर्ती से जुड़ी विभिन्न प्रवेश योजनाओं की जानकारी दी गई। इसके साथ ही केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना, उसके अंतर्गत मिलने वाले लाभ, सेवा अवधि, भविष्य की संभावनाओं तथा करियर विकल्पों के बारे में भी विस्तार से समझाया गया। भर्ती रैली की चरणबद्ध प्रक्रिया जैसे ऑनलाइन पंजीकरण, ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE), भर्ती रैली, मेडिकल परीक्षण एवं अंतिम डिस्पैच से जुड़ी जानकारी भी साझा की गई। कैडेटों को ऑनलाइन पंजीकरण के दौरान अपनाए जाने वाले Do’s एवं Don’ts के बारे में बताया गया ताकि वे किसी प्रकार की गलती से बच सकें। एनसीसी प्रमाण-पत्र, खेल उपलब्धियों एवं बोनस अंकों के महत्व पर भी विशेष जोर दिया गया। कार्यक्रम के दौरान दलालों और टाउट्स से सावधान रहने के लिए कैडेटों को जागरूक किया गया। अंत में प्रश्नोत्तर सत्र के माध्यम से विद्यार्थियों की शंकाओं का समाधान किया गया तथा संकाय सदस्यों एवं कैडेटों के बीच प्रचार सामग्री का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुआ और उन्हें भारतीय सेना में करियर बनाने के लिए प्रेरणा मिली।