44वीं वाहिनी एसएसबी ने सीमावर्ती गांव में लगाया निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर
44वीं वाहिनी एसएसबी ने सीमावर्ती गांव में लगाया निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर

इंडो-नेपाल बॉर्डर की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली एसएसबी 44 वाहिनी नरकटियागंज सामाजिक दायित्वों के निर्वहन में भी हमेशा अग्रसर रहती है। इसी क्रम में सशस्त्र सीमा बल"एफ" कंपनी नगरदेही के कार्यक्षेत्र झुमका गांव में निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कमांडेंट(मेडिकल) एस.एन. सिंह ने स्वयं उपस्थित होकर सीमावर्ती गांव के पशुओं की निःशुल्क जांच की और जरूरतमंद पशुपालकों के बीच मुफ्त दवाइयों का वितरण किया।
कमांडेंट सिंह ने ग्रामीणों को अपने पशुओं के स्वास्थ्य के साथ-साथ खानपान और रहन-सहन में सुधार करने की सलाह दी, ताकि वे स्वस्थ रहकर अपने परिवार को भी बेहतर जीवन दे सकें। वहीं, समवाय प्रभारी निरीक्षक श्री रणविजय सिंह ने बताया कि एसएसबी नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य एवं सामाजिक हित से जुड़े कई कार्य करती है, जिससे सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों को सीधा लाभ मिल रहा है।इस अवसर पर आयोजित शिविर में कुल 236 पशुओं और 30 पशु स्वामियों की निःशुल्क जांच की गई तथा सभी को आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराई गईं। ग्रामीणों ने एसएसबी के इस कदम की सराहना करते हुए इसे सीमावर्ती समाज के लिए अत्यंत लाभकारी बताया।