एनसीसी का 13वां संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न

एनसीसी का 13वां संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न

एनसीसी का 13वां संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न

बोधगया। 27 बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा आयोजित 13वीं संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का समापन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व कवि सम्मेलन के साथ हुआ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गया एनसीसी मुख्यालय के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर रामनरेश उपस्थित रहे।समापन समारोह में 27 बिहार बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अमर सुधीर पारकर,एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल रोहित चौहान, सूबेदार मेजर सरदारी लाल, परेड इंस्ट्रक्टर ऑनरेरी कैप्टन आर.बी. शर्मा,ट्रेनिंग सूबेदार सूरज सोरेन,एनसीसी पदाधिकारी कैप्टन अशोक कुमार,कैप्टन सुरेश कुमार, लेफ्टिनेंट सुनील शर्मा समेत बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट्स शामिल हुए।ब्रिगेडियर रामनरेश ने अपने संबोधन में कैडेट्स को अनुशासन, सम्मान और देशभक्ति के मूल्यों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी।उन्होंने कहा कि बच्चे अपने बड़ों का सम्मान करें और जीवन को हीरे की भांति तराशें,ताकि वे देश के उज्ज्वल भविष्य में भागीदार बन सकें।समारोह में ब्रिगेडियर रामनरेश ने शिविर में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी कैडेट्स को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।