सत्ता पक्ष और विपक्ष के हंगामे के बीच विधानसभा की कार्यवाही स्थगित

झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में सदन की कार्यवाही शुरू होते ही पक्ष और विपक्ष के बीच जोरदार हंगामा शुरू हो गया. इस हंगामे के बाद स्पीकर रवीन्द्रनाथ महतो ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

सत्ता पक्ष और विपक्ष के हंगामे के बीच विधानसभा की कार्यवाही स्थगित

झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में आज सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही पक्ष और विपक्ष के बीच जोरदार हंगामा हुआ. इस हंगामे के बीच स्पीकर रवीन्द्रनाथ महतो ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. विपक्ष के सदस्य सदन में अपने आसन से उठकर हंगामा करते नजर आये. स्पीकर के बार-बार रोकने के बावजूद जब विपक्ष शांत नहीं हुआ, तो उसके बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 12:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी.

विधानसभा परिसर में विपक्ष ने किया हंगामा

सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही विपक्ष ने विधानसभा परिसर में हंगामा शुरू कर दिया था. सूर्या हांसदा मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर विपक्ष के सदस्य सदन के बाहर तख्तियां लेकर प्रदर्शन करते नजर आये. इसके अलावा रिम्स-2 से जुड़े विवाद पर भी विपक्ष ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है.

28 अगस्त तक चलना है मानसून सत्र

मालूम हो दो दिनों के अवकाश के बाद आज सोमवार को मानसून सत्र की कार्यवाही वापस शुरू हुई. इससे पूर्व 22 अगस्त को वित्तीय मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने 4 हजार 296 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया था. यह सत्र 28 अगस्त तक चलेगा, जिसमें कुल चार कार्य दिवस होंगे.