बड़े धूमधाम से मनाया गया गणेश चतुर्थी, गणपति बप्पा मोरया के लगे जयकारे

बड़े धूमधाम से मनाया गया गणेश चतुर्थी, गणपति बप्पा मोरया के लगे जयकारे

बड़े धूमधाम से मनाया गया गणेश चतुर्थी, गणपति बप्पा मोरया के लगे जयकारे

गया जी। गणपति बप्पा मोरया...…. जय गणेश,जय गणेश देवा तुमसे बढ़कर कौन की गूंज के साथ गयाजी में बुधवार को गणेश चतुर्थी की धूम मची रही। धर्म सभा भवन के आलावे केपी रोड स्थित डालमिया आवास,घरों एवं मोहल्ले में गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कर पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई।गणेश पूजनोत्सव की शुरुआत प्रथम पूज्य गणेश जी की वंदना के साथ की गई। रंग-बिरंगे रोशनी, आकर्षक विद्युत साज-सज्जा के साथ हुई। समाजसेवी शिव अरूण डालमिया और उनकी धर्मपत्नी रितु डालमिया, प्रिया डालमिया ने भगवान विघ्नहर्ता की पूजा अर्चना श्रद्धा और भक्ति भाव से की।इसके बाद गणपति जी को बूंदी का लड्डू भोग लगाकर श्रद्धालुओं के बीच वितरण किया गया। मौके पर शिव अरूण डालमिया ने कहा कि गणेश जी महाराज प्रथम पूज्य है, जिनकी आराधना करने से समस्त विध्न बाधाओं और दोषो का निवारण होता है। भगवान गणेश के चरित्र से हम सब को सीखने की जरूरत है।उनके हर एक अंग हमें सच्चे मार्ग की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।