एसएसबी के स्थापना दिवस पर धूमधाम से मनाया गया समारोह, ‘सेवा, सुरक्षा और बंधुत्व’ पर दिया गया विशेष बल

एसएसबी के स्थापना दिवस पर धूमधाम से मनाया गया समारोह, ‘सेवा, सुरक्षा और बंधुत्व’ पर दिया गया विशेष बल

एसएसबी के स्थापना दिवस पर धूमधाम से मनाया गया समारोह, ‘सेवा, सुरक्षा और बंधुत्व’ पर दिया गया विशेष बल

नरकटियागंज स्थित 44वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) मुख्यालय में सशस्त्र सीमा बल क्षेत्रक मुख्यालय का 11वें स्थापना दिवस एवं 44वीं वाहिनी के 16वें स्थापना दिवस को बड़े ही धूमधाम और गरिमा के साथ मनाया गया।समारोह का शुभारंभ 44वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट बलवंत सिंह नेगी,द्वितीय कमान अधिकारी गोविंद कुमार ठाकुर,डिप्टी कमांडेंट ज्ञानेन्द्र कुमार,डिप्टी कमांडेंट शशिन शर्मा,डिप्टी कमांडेंट कृष्ण कुमार,ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों ने आए हुए अतिथियों को अपनी प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध कर दिया।इस अवसर पर बलवंत सिंह नेगी ने एसएसबी के मूल मंत्र ‘सेवा, सुरक्षा और बंधुत्व’ को दोहराते हुए भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा में एसएसबी की अहम भूमिका की सराहना की।उन्होंने कहा कि सीमा की रक्षा के साथ-साथ एसएसबी का सामाजिक सरोकार भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।बटालियन की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सीमा क्षेत्र के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु एसएसबी ने विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए हैं। दर्जनों से अधिक प्रकार के प्रशिक्षणों के माध्यम से सैकड़ों बेरोजगार युवाओं को लाभ मिला है।कार्यक्रम में एसएसबी के अधिकारियों,अधीनस्थ अधिकारियों,जवानों तथा उनके परिजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ बल के योगदान और उपलब्धियों की प्रदर्शनी भी आयोजित की गई। पूरे आयोजन में अनुशासन, गर्व और देशभक्ति की झलक स्पष्ट रूप से दिखाई दी।इस मौके पर सहायक कमांडेंट निर्मल कुमार चकमा,सहायक कमांडेंट सागर मलिक, चिकित्सा अधिकारी सहायक कमांडेंट कुंदन जायसवाल सहित अन्य मौजूद थे।