जिला स्तरीय "मसाल खेल प्रतियोगिता 2024-25" का भव्य शुभारंभ

जिला स्तरीय "मसाल खेल प्रतियोगिता 2024-25" का भव्य शुभारंभ

जिला स्तरीय "मसाल खेल प्रतियोगिता 2024-25" का भव्य शुभारंभ

गयाजी। खेल विभाग, शिक्षा विभाग बिहार सरकार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन गया द्वारा आयोजित जिला स्तरीय मसाल खेल प्रतियोगिता 2024-25 का आज भव्य उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह में जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री कृष्ण मुरारी गुप्ता, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी सह जिला खेल पदाधिकारी सुश्री सुरभि बाला, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्री कुमार गौरव राज एवं सहायक निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी श्री राहुल कुमार ने संयुक्त रूप से भाग लिया।

कार्यक्रम का उद्घाटन रंग-बिरंगे गुब्बारों के साथ उत्साहपूर्वक किया गया। प्रतियोगिता का प्रथम दिन वर्षा बाधित रहा, जिसके कारण केवल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आज अंडर-16 एवं अंडर-14 आयु वर्ग के कबड्डी मैच खेले गए, जिनमें गया जिले के 24 प्रखंडों से लगभग 1840 खिलाड़ी, 250 टीम मैनेजर एवं तकनीकी अधिकारी शामिल हुए।

प्रतियोगिता के पहले दिन अंडर-16 बालक वर्ग में बेलागंज की टीम ने परिया को 36-16 से हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।

यह प्रतियोगिता 23 अगस्त से 26 अगस्त 2025 तक चलेगी, जिसमें अंडर-16 एवं अंडर-14 बालक-बालिका वर्ग के लिए एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल एवं साइक्लिंग जैसी खेल विधाओं का आयोजन किया जाएगा।

इस प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर गया जिले से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों की टीम का चयन किया जाएगा।