44वीं वाहिनी एसएसबी द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकाली गई पैदल तिरंगा यात्रा

44वीं वाहिनी एसएसबी द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकाली गई पैदल तिरंगा यात्रा

44वीं वाहिनी एसएसबी द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकाली गई पैदल तिरंगा यात्रा

44वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (SSB),नरकटियागंज के तत्वावधान में 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में "आजादी का अमृत महोत्सव" कार्यक्रम के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान के तहत एक भव्य पैदल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।
यह आयोजन कमांडेंट बलवंत सिंह नेगी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में 44वीं वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी गोविन्द कुमार ठाकुर, डिप्टी कमांडेंट ज्ञानेंद्र कुमार, डिप्टी कमांडेंट साशिन शर्मा, सहायक कमांडेंट (संचार) रियाश पी., और सहायक कमांडेंट (एमओ) डॉ. कुंदन जयसवाल ने नेतृत्व किया।यात्रा का उद्देश्य स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग और बलिदान को स्मरण करते हुए देशभक्ति की भावना को जन-जन तक पहुंचाना था। तिरंगा यात्रा 44वीं वाहिनी मुख्यालय से प्रारंभ होकर शहीद चौक नरकटियागंज तक गई और वहीं से वापस मुख्यालय पहुंच कर संपन्न हुई। इस कार्यक्रम में निरीक्षक (सामान्य) मनोज कुमार सहित 44वीं वाहिनी एसएसबी के सौ से अधिक अधीनस्थ अधिकारी एवं बलकर्मी सम्मिलित हुए। तिरंगे के साथ मार्च करते जवानों का जोश और उत्साह देखने लायक था, जिसने आम जनता में भी देशभक्ति का संचार किया।