मानपुर पटवा टोली में मनाया गया 11वां राष्ट्रीय हैंडलूम दिवस

मानपुर पटवा टोली में मनाया गया 11वां राष्ट्रीय हैंडलूम दिवस

मानपुर पटवा टोली में मनाया गया 11वां राष्ट्रीय हैंडलूम दिवस

गया । गुरुवार को मानपुर पटवा टोली में 11वां राष्ट्रीय हैंडलूम दिवस, प्रेम प्राथमिक बुनकर सहयोग समिति लिमिटेड स्थान मानपुर पेहानि निजी आवास पर मानपुर C D P कलस्टर द्वारा 11वां राष्टीय हैंडलूम दिवस मनाया गया। इस शुभ अवसर पर भारत सरकार और बिहार सरकार द्वारा प्रखंड मानपुर जिला गया के बुनकरों द्वारा मांग एवं सुझाव पत्र
1) मानपुर प्रखंड जिला गया जो की मिनी में मैनचेस्टर के रूप में विख्यात है बुनकर नगरी मानपुर पटवा टोली के सूती वस्त्र उत्पादन घरेलू कुटीर उद्योग के उत्थान व विकास के लिए अतिरिक्त औद्योगिक परिषद टेक्सटाइल पार्क छोटे-छोटे 200 उद्यमी के लिए 15 एकड़ अतिरिक्त उद्योग स्थापना के लिए आधारभूत संरचना बाउंड्री रोड नाला बिजली पानी थाना सुरक्षा एवं ईटीपी प्लांट डिंग हाउस प्रिंटिंग मशीन सेटेलाइट्स अत्याधुनिक मशीन आदि।
2) गया जिला के औद्योगिक हब मानपुर पटवा टोली के सूती वस्त्र उत्पादन उद्योग में प्रयोग होने वाला कच्चा माल सूती धागा का उत्पादन करीब 50 हजार kg प्रतिदिन खपत है इसके लिए ओपन एंड स्पिनिंग मिल की स्थापना हब औद्योगिक विकास के लिए अति आवश्यक है।
3) CDP कलक्टर में अत्याधुनिक मशीनें अनुदान में मिले।
4) गया जिला में पावर लूम विकास के लिए पावर लूम सर्विस सेंटर की स्थापना अति आवश्यक है।
5) गया जिले के बड़े पैमाने पर बुनकर कामगार क्यों चिकित्सा सुविधा के लिए सुपर बुनकर हॉस्पिटल की निर्माण की अति आवश्यकता है।
6) गया जिला में हस्त का विकास के लिए हस्तकार का विकास निगम की शाखा की स्थापना किया जाए
7) हैंडलूम बुनकरों को यूआईडी उत्कीर्ण कार्यशील पूंजी के लिए 15000 /जाए जो प्रतिवर्ष मिले।
8) बुनकर वृद्धा पेंशन योजना के अंतर्गत हस्तकार का बुनकरों को 3000/ प्रति महीना मुहैया कराया जाए।
9) हैंडलूम बुनकरों को IITसंस्था केंद्र में उनके बच्चों को निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था किया जाए। इस कार्यक्रम में देव लाल, मुन्ना पटवा, प्रेमनारायण महाजन, गिरधारी, कविता देवी,ललिता देवी, किरण देवी, खूबलाल, एवं अन्य हैंडलूम बुनकर भाई इत्यादि