सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी ने एनसीसी कैडेटों को सीएपीएफ भर्ती की दी गई जानकारी
सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी ने एनसीसी कैडेटों को सीएपीएफ भर्ती की दी गई जानकारी

बोधगया। बोधगया स्थित निगम मॉनेस्ट्री में चल रहे 13वें संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (CATC) के दौरान 27 बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में 47 बटालियन सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी मनोज सांगा ने एनसीसी कैडेटों को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) में भर्ती प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी।उन्होंने प्रोजेक्टर के माध्यम से भर्ती से संबंधित नियम, प्रक्रियाएं और आवश्यक योग्यताओं पर प्रकाश डाला। कैडेटों ने भी इस अवसर पर अपने सवाल पूछे, जिनका श्री सांगा ने विस्तारपूर्वक उत्तर दिया।कार्यक्रम के अंत में 27 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर अमर सुधीर पारकर ने सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी मनोज सांगा को स्मृति चिह्न (मोमेंटो) भेंट कर उनका सम्मान किया।