एनसीसी प्रशिक्षण शिविर में निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन, डॉ. मानसी राजपूत हुईं सम्मानित
एनसीसी प्रशिक्षण शिविर में निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन, डॉ. मानसी राजपूत हुईं सम्मानित

बोधगया। 6 बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा आयोजित 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के नौवें दिन एक विशेष निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। यह शिविर राजदेव हॉस्पिटल स्टोन एंड लेप्रोस्कॉपी के सहयोग से संचालित हुआ।
इस अवसर पर अस्पताल की वरिष्ठ चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. मानसी राजपूत ने एनसीसी कैडेटों को स्वास्थ्य और स्वच्छता (हेल्थ हाइजीन), डेंटल केयर और शरीर को स्वस्थ रखने के उपायों पर उपयोगी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार नियमित स्वास्थ्य जांच और उचित जीवनशैली से युवा अपने शरीर को फिट और सक्रिय रख सकते हैं।
मेडिकल जांच के उपरांत कैडेटों को व्यक्तिगत स्वास्थ्य के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। शिविर में शामिल कैडेटों ने उत्साहपूर्वक इस जानकारी का लाभ उठाया।
कार्यक्रम के अंत में 6 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पंकज कुमार (कीर्ति चक्र) ने डॉ. मानसी राजपूत को मोमेंटो देकर सम्मानित किया और उनके योगदान की सराहना की।