एनसीसी कैडेट्स ने सीखा आग बुझाने का तरीका, फायर स्टेशन टीम ने दिया प्रशिक्षण
एनसीसी कैडेट्स ने सीखा आग बुझाने का तरीका, फायर स्टेशन टीम ने दिया प्रशिक्षण

बोधगया। 27 बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा आयोजित 13वीं संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में मंगलवार को एनसीसी कैडेट्स को अग्निशमन के गुर सिखाए गए। इस प्रशिक्षण सत्र में फायर स्टेशन ऑफिसर रमेश कुमार, गुड्डू कुमार,अनंत कुमार तथा फायरमैन इंग्लिश कुमार, धर्मेंद्र पॉल, धर्मेंद्र कुमार, गोपाल राम आदि ने बच्चों को आग बुझाने के आधुनिक और पारंपरिक तरीकों की जानकारी दी।
फायर स्टेशन ऑफिसर रमेश कुमार ने बताया कि आग को बुझाने के लिए ऑक्सीजन की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने समझाया कि आग वातावरण में मौजूद ऑक्सीजन से जलती है, और अगर ऑक्सीजन हटा दी जाए तो आग स्वतः बुझ जाती है। उन्होंने बताया कि आग बुझाने वाले सिलेंडर एबीसी टाइप के होते हैं जिनमें सोडियम बाई क्लोराइड मौजूद होता है जो आग वाले स्थान की ऑक्सीजन को खत्म कर देता है।उन्होंने यह भी बताया कि यदि किसी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण में आग लग जाए, तो सबसे पहले मुख्य विद्युत कनेक्शन को काटना चाहिए और फिर आग को कार्बन डाईऑक्साइड गैस से बुझाना चाहिए।इस मौके पर एनसीसी कैडेट्स मुस्कान,अंजली कुमारी, ज्योति कुमारी, चांदनी कुमारी आदि ने निगम मॉनेस्ट्री परिसर में आग बुझाने का अभ्यास किया।कार्यक्रम के अंत में 27 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर अमर सुधीर पारकर और एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल रोहित चौहान ने फायर स्टेशन टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।वहीं प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत भंसाली ट्रस्ट द्वारा एक निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया। इसमें सौरभ कुमार, कुंदन कुमार, अभिनीत कुमार और मनोज कुमार द्वारा एनसीसी कैडेट्स सहित अन्य लोगों की आंखों की जांच की गई और मुफ्त दवाइयाँ वितरित की गईं।इस अवसर पर सूबेदार मेजर, ट्रेनिंग सूबेदार सूरज सोरेन, सूबेदार अभिरंजन तिवारी, मनोज राणा, पदम सिजली, परेड इंस्ट्रक्टर ऑनरेरी कैप्टन आर. बी. शर्मा, एएनओ कैप्टन अशोक कुमार, कैप्टन सुरेश कुमार, लेफ्टिनेंट सुनील कुमार, नायब सूबेदार भूपेंद्र कुमार, आशित कुमार, हवलदार ललित कुमार, प्रभात रंजन, अभय पाठक, प्रमोद कुमार, दीपक प्रसाद, रमेश सिंह, राजकुमार, गुड्डू कुमार, देशपाल सिंह, आर. चौधरी, धीरेंद्र सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।