सशस्त्र सीमा बल नरकटियागंज में सर्पदंश पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

सशस्त्र सीमा बल नरकटियागंज में सर्पदंश पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

सशस्त्र सीमा बल नरकटियागंज में सर्पदंश पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, नरकटियागंज में पर्यावरण सोसाइटी द्वारा एक दिवसीय भारतीय वन्य सर्पदंश जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्घाटन कमांडेंट श्री बलवंत सिंह नेगी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।कार्यक्रम में लगभग 200 बलकर्मी उपस्थित थे, जिन्हें सर्पदंश की पहचान, प्राथमिक उपचार एवं रोकथाम के उपायों के बारे में जानकारी दी गई।इस कार्यशाला में 44 वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी श्री गोविन्द कुमार ठाकुर, उप कमांडेंट श्री ज्ञानेंद्र कुमार, उप कमांडेंट श्री कृष्ण कुमार, क्षेत्रक मुख्यालय बेतिया के उप कमांडेंट श्री अजय कुमार सिन्हा, उप कमांडेंट श्री राजपाल, सहायक कमांडेंट (अभियता) श्री संजीव वर्मा, सहायक कमांडेंट (मंत्रालयिक) श्री सत्यपाल, निरीक्षक सामान्य श्री मनोज कुमार उपस्थित रहे।पर्यावरण सोसाइटी से श्री आदित्य तिवारी, श्री अकीब अहमद एवं श्री सचित गिरी, तथा भारतीय वन्य जीवों से संबंधित विशेषज्ञ श्री मधुमय मालिक, श्री पावेल घोष और श्री रायहनूल इस्लाम ने कार्यशाला का मार्गदर्शन किया।इस अवसर पर क्षेत्रक मुख्यालय और 44 वाहिनी के 160 तथा 47 वाहिनी के 19 बलकर्मियों ने भाग लिया। कार्यशाला का उद्देश्य सर्पदंश जैसी गंभीर प्राकृतिक आपदा से निपटने की जानकारी और समझ को बलकर्मियों तक पहुंचाना था।