स्वतंत्रता दिवस 2025 पर सीआईएसएफ के अधिकारियों को राष्ट्रपति के पुलिस पदकों से किया गया सम्मानित
स्वतंत्रता दिवस 2025 पर सीआईएसएफ के अधिकारियों को राष्ट्रपति के पुलिस पदकों से किया गया सम्मानित

गया जी।स्वतंत्रता दिवस 2025 के शुभ अवसर पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के निम्नलिखित अधिकारियों और कार्मिकों को उनकी विशिष्ट, सराहनीय तथा असाधारण अग्निशमन सेवाओं के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदकों से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उनकी कर्तव्यनिष्ठा, उत्कृष्ट कार्यक्षमता तथा राष्ट्र सेवा में उत्कृष्ट योगदान को मान्यता प्रदान करता है।
. विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक
नीलिमा रानी सिंह, महानिरीक्षक, मध्य खंड मुख्यालय, भिलाई,शरण मेहता, उप कमांडेंट, सीआईएसएफ, नई दिल्ली, रिषा अरोड़ा, सहायक कमांडेंट/जेडपीओ, बीपीएसपी, कोलकाता
. सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक
शिव अमोद नायक, वरिष्ठ कमांडेंट, एनएसीएल, विजाग,अजय नायक, वरिष्ठ कमांडेंट, एनएसटीआई, नोएडा,अलिमेया रेड्डी, वरिष्ठ कमांडेंट, एनटीपीसी, रामागुंडम,वायुप्रा सज्जन सिंह करैया, सहायक कमांडेंट, पीजीसीआईएल, इटानगर,सुरेश चंद्र, सहायक कमांडेंट, बीपीसीएल पिपलाइंस,डी. सेल्टन, सहायक कमांडेंट/जेडपीओ, एनएसजी, मुंबई,पूरण सिंह केरा, सहायक कमांडेंट/जेडपीओ, रूप मुख्यालय, हैदराबाद,तुलसी गोगोई, निरीक्षक/का, एसएसआई, देहरादून,सुजा एम, निरीक्षक/का, एसएसआई, बागडोगरा,सुमी एम.एस., उप निरीक्षक/का, सीआईएसएफ, कन्नूर,धुमा विश्वासिनी महला, उप निरीक्षक/का, बीएसएमएससी, भुवनेश्वर,मनोज कुमार, सहायक उपनिरीक्षक/का, एनएफसी, हैदराबाद,राम स्वरूप यादव, सहायक उपनिरीक्षक/का, एसएसआई, मुंबई,वी. वेंकटैया, सहायक उपनिरीक्षक/का, युप्त्रसमुंद्र परियोजना, बोरूपुर, भुवनेश्वर,नीरज प्रसाद शुक्ला, सहायक उपनिरीक्षक/का, आरएएफ, पुणे,राजेश कुमार यादव, प्रधान आरक्षक/का, आरएएफ, मेरठ,दीपक कुमार यादव, प्रधान आरक्षक/का, सीआईएसएफ, बैंगलुरु,अरुण कुमार, प्रधान आरक्षक/का, बीपीसीएल रिफायनरी, कोचीन,राकेश कुमार सिंह, प्रधान आरक्षक/का, आईजीआई एयरपोर्ट, नई दिल्ली,अभिषेक कुमार सिंह, प्रधान आरक्षक/का, एसएफएमसी, मुंबई,संतोष कुमार, प्रधान आरक्षक/का, एनएफएल, विजयपुर
. अग्निशमन सेवाओं में असाधारण सेवाओं के लिए अग्निशमन सेवा पदक
संजीव कुमार साही, उप कमांडेंट/अग्नि, पीटीसी, भिलाई,शंकरन उन्नी नायर, सहायक उप निरीक्षक/अग्नि, टीटीपीएस, तलचर,भद्र कुजुर, सहायक उप निरीक्षक/अग्नि, पीपीपी, पारादीप,सीआईएसएफ इन सभी अधिकारियों और कार्मिकों को उनकी इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता है। यह सम्मान न केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि बल की गौरवशाली परंपरा और कर्त्तव्यपरायणता का प्रतीक भी है।