मैटी जयंती समारोह में दिया गया प्रशस्ति पत्र

राणा इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज सह हॉस्पिटल लखीबाग मानपुर गया में इलेक्ट्रो होम्योपैथी के आविष्कारक इटली निवासी डॉक्टर काउंट सीजर मैटी की 216वीं जयंती

मैटी जयंती समारोह में दिया गया प्रशस्ति पत्र

गया । राणा इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज सह हॉस्पिटल लखीबाग मानपुर गया में इलेक्ट्रो होम्योपैथी के आविष्कारक इटली निवासी डॉक्टर काउंट सीजर मैटी की 216वीं जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया। इसकी अध्यक्षता डॉक्टर बालकृष्ण प्रसाद वर्मा ने की, मंच संचालन डॉक्टर लीलाधर कुमार मिश्रा ने किया। मुख्य अतिथि स्थानीय जगजीवन कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सत्येंद्र प्रजापति तथा कार्यक्रम के आयोजक डॉक्टर राणा प्रताप शर्मा ने डॉक्टर मैटी की तैल चित्र पर माल्यार्पण के बाद दीप प्रज्वलित  कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। विशिष्ट अतिथि डॉ मुरलीधर मिश्रा तथा सम्मानित अतिथि डॉक्टर राम सिंहासन सिंह आदि आगंतुकों को माल्यार्पण अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। उपस्थित कॉलेज के व्याख्याता डॉ अजीत कुमार मिश्रा, डॉक्टर जय कुमार सिंह, डॉक्टर बेलाल अहमद खान,  डॉक्टर अभिजीत चौधरी, डॉ कुमारी अर्चना, डॉक्टर इंद्र कुमार, डॉ अनिल कुमार अम्बष्ट, डॉ रामजी प्रसाद, रंजीत कुमार, तान्या कपूर, सुमंत कुमार आलोक, गुंजन कुमार, लाल सरकार, आदि ने काउंट सीजर मैटी की जीवनी इलेक्ट्रो होम्योपैथी की वैज्ञानिकता इसके वैधानिकता इसका सिद्धांत आदि विषयों पर प्रकाश डाला। कॉलेज की छात्रा श्वेतांबरी  श्रीवास्तव आए हुए अतिथियों का स्वागत स्वागत गान गाकर किया। समारोह में आए गया के प्रसिद्ध  होम्योपैथी डॉक्टर आदित्य नारायण तिवारी ने इलेक्ट्रो होम्योपैथिक को होम्योपैथी से अच्छी पैथी बतलाते हुए कहा की इलेक्ट्रो होम्योपैथी सहज एवं सुलभ पैथी है पूर्व में भी मैं इसके कई शिविर में भाग लिया हूं और आगे भी हमेशा सहयोग करते रहूंगा। मौके पर उपस्थित जनता पुलिस सहयोग समिति के अध्यक्ष कपिल देव प्रसाद सिंह और भारत विकास परिषद पूर्वी शाखा गया सह वरीए अधिवक्ता श्री जगदीश प्रसाद यादव ने डॉक्टर शर्मा के अच्छे  कार्यों की सराहना की। 
मुख्य अतिथि डॉक्टर सत्येंद्र प्रजापति इलेक्ट्रो होम्योपैथी को विश्व में सर्वोत्तम पैथी बतलाते हुए कल्याणकारी बतलाया। अध्यक्ष प्रोफेसर बाल कृष्ण प्रसाद वर्मा ने पूरे भारत के सभी राज्यों में राजस्थान की तरह मान्यता तथा आयुष में शामिल करने के लिए मंत्रियों को ज्ञापन देकर किए गए प्रयास को सराहनीय बतलाया।  अंत में समारोह के आयोजक प्राचार्य राणा प्रताप शर्मा ने 2024 के परीक्षा में 85% से अधिक अंक लाने वाले 25 छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि के हाथों प्रशस्ति पत्र दिलवाकर सम्मानित किया तथा आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापन किया।