गया जंक्शन पर 79वें स्वतंत्रता दिवस पर स्वच्छता सिपाहियों को किया गया सम्मानित
गया जंक्शन पर 79वें स्वतंत्रता दिवस पर स्वच्छता सिपाहियों को किया गया सम्मानित

गया जंक्शन पर 79वें स्वतंत्रता दिवस पर स्वच्छता सिपाहियों को किया गया सम्मानित
गयाजी। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गया जंक्शन स्थित उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय परिसर में "स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता" कार्यक्रम के तहत एक विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया । जिसका नेतृत्व मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक विजय कुमार, हेल्थ इंस्पेक्टर अमरजीत कुमार,हेल्थ इंस्पेक्टर पीयूष शर्मा,वरीय अनुभाग अभियंता आशुतोष कुमार द्वारा किया गया।इस कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।ईएनएचएम गयाजी द्वारा चयनित स्वच्छता सिपाहियों को प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य स्टेशन पर स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना और कर्मचारियों को उनके कार्य के लिए प्रोत्साहित करना था।इस अवसर पर स्टेशन अधीक्षक विनोद कुमार, स्टेशन अधीक्षक टू मिथिलेश कुमार, सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के शाखा सचिव मुकेश कुमार, सीएसजी शैलेश कुमार, तथा सफाई सुपरवाइजर कुमार कैनाल, पिंटू कुमार,गोपी कुमार यादव सहित कई गणमान्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने स्वच्छता को केवल एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि एक संस्कार बताया। रेलवे प्रशासन द्वारा इस तरह की पहल से कर्मचारियों में कार्य के प्रति सम्मान और प्रेरणा दोनों बढ़ती है।